News

प्रवेश प्रक्रिया

01 जून से लेकर 31 जुलाई तक प्रत्येक कार्य दिवस में महाविद्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता हैं। प्रवेश प्रक्रिया में विश्वविद्यालय एवं उ0 प्र0 शासन के शासनादेशों का अनुपालन होगा।
प्रवेश हेतु निम्नांकित प्रपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं पुष्टि हेतु मूल प्रपत्रों को महाविद्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक है :-

  • पूर्व माध्यमिक (हाई स्कूल ) अंक पत्र/ प्रमाण पत्र. की छायाप्रति
  • उत्तर माध्यमिक (इण्टरमीडिएट) अंक पत्र/ प्रमाण पत्र. की छायाप्रति
  • अन्तिम संस्थागत निर्गत मूल चरित्र प्रमाण पत्र
  • अन्तिम संस्थागत निर्गत मूल स्थानान्तरण प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • बैंक पासबुक की छाया प्रति
  • पाँच छायाचित्र (रंगीन फोटो पासपोर्ट साइज)

शुल्क

स्नातक स्तर पर उ0 प्र0 शासन एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धाति शुल्क (फीस) देय होगी। सभी वर्गो के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/ छात्राओं के शुल्क में छूट देने का अधिकार महाविद्यालय प्रबन्धतन्त्र के पास सुरक्षित हैं।

आवश्यक निर्देश

  • पूरित आवेदन पत्र समस्त प्रपत्रों के साथ नियत तिथि के अन्र्तगत महाविद्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकार किये जाने पर अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।
  • विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रारूप (फार्म) हेतु निर्धारित तिथि के अन्तर्गत महाविद्यालय में परीक्षा प्रारूप (फार्म) समस्त प्रपत्रों के साथ नियत तिथि के अन्तर्गत महाविद्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकार किये जाने पर छात्र/छात्रा स्वयं उत्तरदायी होंगे।
  • छात्रवृत्ति प्रारूप (फार्म ) कार्यालय के निर्देशानुसार प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। नियत तिथि के उपरान्त या अपूर्ण छात्रवृत्त प्रारूप (फार्म ) अस्वीकार किये जाने पर छात्र/छात्रा स्वयं उत्तरदायी होंगे।

परीक्षा

  • सभी छात्र /छात्राए प्रवेश लेते समय अपना परीक्षा फार्म पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक संलग्नको के साथ कार्यालय में जमा कर प्राप्ति रसीद लेकर उसे सुरक्षित रखें जिससे आवश्यकता होने पर उसे दिखाकर परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त हो सके।
  • परीक्षा फार्म न भरने की स्थिति में वे वार्षिक परीक्षा से वंचित हो जायेंगे। इसके लिये महाविद्यालय उत्तरदायी नही होगा। इन परिस्थितियों में शुल्क की वापसी भी नही होगी।
  • सभी छात्र/छात्राएँ महाविद्यालय द्वारा सूचित तिथि तक अपना परीक्षा प्रवेश पत्र ले लें जिससे उन्हे परीक्षा भवन में किसी प्रकार की समस्या न हों।
  • परीक्षा के समय परिसर में केवल उन्ही छात्र/छात्राओं का प्रवेश अनुमन्य है जिनकी उस दिन उस पाली में परीक्षा होगी। अन्य छात्र/छात्राओं की परिसर में उपस्थिति दण्डनीय है।
  • परीक्षा के समय छात्र / छात्राओं के पास प्रवेश पत्र एवं परिचय पत्र का होना अनिवार्य है।

परिसर अनुशासन

परिसर में अनुशासन स्थापित करने का दायित्व अनुशासन समिति (प्राक्टोरियल बोर्ड) का हैं। परिसर में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से अनुशासन का ध्यान रखना होगा अन्यथा प्राक्टोरियल बोर्ड के द्वारा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

परिचय पत्र

  • प्रवेश लेकर सभी छात्र/छात्राएं अपना परिचय पत्र बनवा लें। महाविद्यालय परिसर में परिचय पत्र अवश्य रखें।
  • प्रवेश तिथि से एक माह के भीतर परिचय पत्र न बनवाने पर रू0 10/- प्रतिमाह की दर से आर्थिक दण्ड देय होगा साथ ही अनुशासनात्क कार्यवाही भी की जा सकती है।
  • परिचय पत्र खो जाने की स्थिति में इसकी सूचना प्रॉक्टर कार्यालय में देकर रू0 50/- शुल्क की रसीद कटवा कर ही दूसरा परिचय पत्र प्राप्त हो सकेगा।